LOADING

Type to search

अगस्त में जनता को मिलेगा तोहफा: बांसवाड़ा में हैंगिंग ब्रिज होगा शुरू

Uncategorized

अगस्त में जनता को मिलेगा तोहफा: बांसवाड़ा में हैंगिंग ब्रिज होगा शुरू

Share

अगस्त में जनता को मिलेगा तोहफा: बांसवाड़ा में हैंगिंग ब्रिज होगा शुरू
नदी पार करने का संघर्ष होगा खत्म, सीएम-डिप्टी सीएम को भेजा गया उद्घाटन का न्योता
बांसवाड़ा: बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी को जोड़ने वाला गुरु गोविंद उच्च स्तरीय हैंगिंग ब्रिज अगस्त माह में आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 133.91 करोड़ रुपए की लागत से बना यह ब्रिज अब अंतिम चरण में है। ब्रिज के उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
अब नाव से नहीं करनी होगी नदी पार
यह पुल आनंदपुरी को वंडा डोकर और चिखली से जोड़ेगा। अब तक लोगों को नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था या फिर परतापुर व सागवाड़ा होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता था, जिसकी दूरी 108 किमी तक हो जाती थी। पुल के शुरू होते ही यह दूरी घटकर सीधे 9 किलोमीटर रह जाएगी, जिससे हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
टेस्टिंग पूर्ण, रिपोर्ट का इंतजार
ब्रिज की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट आने के बाद यह लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। ठेकेदार फर्म से कार्यकारी एजेंसी को पुल सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।
भाजपा नेताओं ने किया अवलोकन
भाजपा नेता सुशील कटारा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दिनेश पंड्या और इंजीनियर संदीप चहल भी मौजूद रहे। अनुमान है कि 15 अगस्त से पहले उद्घाटन हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *