इंजेक्शन के बाद बच्ची की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़—हंगामा
Share
मावली में निजी क्लीनिक पर परिजनों का हंगामा, 12 लाख मुआवजे पर बनी सहमति
उदयपुर: मावली उपखंड की बोयणा ग्राम पंचायत में एक निजी क्लीनिक पर इंजेक्शन लगने के बाद 6 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ कर हंगामा किया और डॉक्टर को घेरकर विरोध जताया।
मृत बच्ची की पहचान चंचल गमेती पुत्री रमेश गमेती निवासी बोयणा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बच्ची को मामूली बुखार था। इलाज के लिए उसे आसोलिया की मादड़ी चौराहे पर स्थित नागदा क्लीनिक लाया गया, जहां होम्योपैथिक डॉक्टर राजेन्द्र नागदा ने उसे दवा देने के साथ इंजेक्शन लगाया। लेकिन घर लौटते समय रास्ते में ही बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी।
परिजन तुरंत बच्ची को फिर क्लीनिक लाए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर इलाज से इनकार कर दिया। इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने क्लीनिक पर जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर SDM रमेश चंद्र सीरवी, तहसीलदार और मावली थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
परिजनों ने डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई और आर्थिक मुआवजे की मांग की। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद 12 लाख रुपये मुआवजे पर सहमति बनी। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
मौके पर चिकित्सा प्रभारी हितेश प्रताप सिंह, भाजपा नेता कुलपति सिंह चुंडावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।