LOADING

Type to search

इजराइल ने गाजा में पहली बार हवाई मदद भेजी

International

इजराइल ने गाजा में पहली बार हवाई मदद भेजी

Share

इजराइल ने गाजा में पहली बार हवाई मदद भेजी

गाजा। 27 जुलाई
इजराइली सेना ने 22 महीनों की जंग के बाद पहली बार रविवार को गाजा में हवाई मार्ग से मानवीय सहायता पहुंचाई। इजराइल ने आटा, चीनी, दवाइयां और डिब्बाबंद खाना एयर ड्रोप किया। यह कदम अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से उठाया गया।
इजराइली वायु सेना ने 26 जुलाई को मानवीय सहायता के बक्से भेजे। इजराइल ने कुछ हिस्सों में सीजफायर और UN के लिए सुरक्षित रास्तों की घोषणा भी की।
गाजा में भुखमरी गंभीर संकट बन चुकी है। अब तक 124 लोगों की मौत भूख से हो चुकी है, जिनमें 81 बच्चे हैं। जुलाई में ही 40 मौतें दर्ज की गईं।
UN के अनुसार, गाजा की एक तिहाई आबादी को कई दिनों बाद भोजन मिल पाता है, और अस्पतालों में अब कुपोषण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *