उदयपुर: आर्थिक तंगी ने ली चार जिंदगियां, युवक ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या
Share
उदयपुर: आर्थिक तंगी ने ली चार जिंदगियां, युवक ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या
उदयपुर, 25 जुलाई : उदयपुर शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-5, प्रभात नगर में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। दिलीप चितारा (40) ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी पत्नी अलका (37) और दो मासूम बेटों खुश (6) व मनवीर (4) की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, दिलीप ने बच्चों को कीटनाशक पिलाया, पत्नी का केबल वायर से गला घोंटा और खुद फंदे से लटक गया।
दिनभर सन्नाटा देख मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर चारों की लाशें पड़ी थीं, पास ही एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें दिलीप ने लॉकडाउन के बाद आर्थिक हालात खराब होने का जिक्र किया।
“अब कोई रास्ता नहीं बचा… बच्चों के भविष्य की भी कोई उम्मीद नहीं,” उसने लिखा। दिलीप सवीना क्षेत्र का रहने वाला था और प्रभात नगर में अचार-किराना की छोटी दुकान चलाता था, जो घाटे में जा रही थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। घटना से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।