उदयपुर से दिल्ली ले जाई जा रही 160 किलो भुक्की गुरुग्राम में जब्त
Share
उदयपुर से दिल्ली ले जाई जा रही 160 किलो भुक्की गुरुग्राम में जब्त
दो तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर: गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 किलो भुक्की (पॉपी हस्क) जब्त की है। यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ उदयपुर (राजस्थान) से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सुभाष चौक क्षेत्र में एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें छिपाकर भुक्की ले जाई जा रही थी। जब्त भुक्की की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहम्मद मुंफेद (29), निवासी टोका गांव, जिला पलवल और जाहिद (30), निवासी कोल गांव, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उदयपुर से दिल्ली तक नशे की खेप पहुंचाने का कार्य कर रहे थे। इस डिलीवरी के लिए उन्हें 40 हजार रुपए मिलने थे। इससे पहले भी उन्होंने एक बार इसी रूट से मादक पदार्थों की तस्करी की थी, जिसके बदले 30 हजार रुपए प्राप्त किए थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी केवल ट्रांसपोर्टर हैं, जबकि असली तस्करी नेटवर्क उदयपुर और दिल्ली की गैंगों से जुड़ा हुआ है। फिलहाल दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी मोहित मान ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।