काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई 22 सितंबर को
Share
काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई 22 सितंबर को
जोधपुर। 28 जुलाई
राजस्थान हाई कोर्ट में 1998 के काला हिरण शिकार मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी। सोमवार को इस केस में अभिनेता सैफ अली खान और अन्य सह-अभियुक्तों से जुड़ी याचिकाओं तथा सलमान खान की अपील पर सुनवाई होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह टल गई।
अधिवक्ता यशपाल खिलेरी ने बताया कि सुनवाई जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत में होनी थी, जहां राज्य सरकार की ओर से सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम और दुष्यंत सिंह को बरी किए जाने के खिलाफ ‘लीव टू अपील’ दाखिल की गई है। वहीं, सलमान खान ने अधीनस्थ न्यायालय के फैसले (5 साल की सजा व 25,000 रुपए जुर्माना) के खिलाफ अपील की है।
सलमान के वकीलों ने अपील को उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने की याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। अब सभी अपीलों को एक साथ जोड़कर 22 सितंबर को संयुक्त सुनवाई की जाएगी।