कीचड़ भरे रास्ते पर टैक्सी फंसी,चारपाई पर करवाना पड़ा प्रसव
Share
कीचड़ भरे रास्ते पर टैक्सी फंसी,चारपाई पर करवाना पड़ा प्रसव
उदयपुर के फलासिया में ग्रामीण महिलाओं ने की मदद; मां-बच्चा दोनों स्वस्थ
उदयपुर। 27 जुलाई
उदयपुर के फलासिया में रविवार को प्रसूता ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले कच्चे रास्ते पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। मामला उपली सिगरी ग्राम पंचायत के खोखरिया फला का है। महिमा कुमारी (20), पत्नी अटल खोखरिया, को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पहले टैक्सी मंगवाई, लेकिन कच्ची सड़क पर पानी भरा होने से टैक्सी कीचड़ में फंस गई। ऐसे में पड़ोसियों की मदद से प्रसूता को बाइक पर बैठाकर रवाना किया गया।
उबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। आसपास की ग्रामीण महिलाओं ने तुरंत चारपाई की व्यवस्था की और पर्दा लगाकर प्रसव करवाया। इसके बाद मां और नवजात को टैक्सी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें मां-बच्चे दोनों स्वस्थ पाए गए।
सरपंच बोलीं- मिट्टी डलवाई थी, बारिश से कीचड़ हो गया
ग्राम पंचायत उपली सिगरी की सरपंच होमी देवी ने बताया कि खोखरिया फला से मुख्य सड़क करीब डेढ़ किमी दूर है, उससे पहले कच्चा रास्ता है। कुछ माह पहले यहां मिट्टी डलवाई गई थी, लेकिन बारिश की वजह से कीचड़ हो गया। इसलिए वाहन फंस रहे हैं। पीडब्ल्यूडी में सड़क का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। सर्वे होने के बाद जल्द ही सड़क बनाने का काम शुरू होगा।