LOADING

Type to search

जहां पिता बने थे एसडीएम, वहीं बेटे ने भी संभाली कमान

Uncategorized

जहां पिता बने थे एसडीएम, वहीं बेटे ने भी संभाली कमान

Share

जहां पिता बने थे एसडीएम, वहीं बेटे ने भी संभाली कमान
अंकित सामरिया ने बेगूं में किया कार्यभार ग्रहण, जनसेवा को बताया प्राथमिकता
बेगूं: आरएएस अधिकारी अंकित सामरिया ने मंगलवार को बेगूं में एसडीएम पद का कार्यभार संभाला। यह उनकी पहली पोस्टिंग है। खास बात यह रही कि इसी स्थान पर वर्ष 2016 में उनके पिता ज्ञानमल खटीक भी एसडीएम रह चुके हैं।
पदभार ग्रहण के समय नायब तहसीलदार विष्णु यादव सहित अन्य अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने नए एसडीएम का स्वागत किया। अंकित सामरिया को बांसवाड़ा से स्थानांतरित किया गया है। वे मनस्वी नरेश का स्थान लेंगे, जिनका तबादला तालेड़ा हुआ है।
इस अवसर पर सामरिया ने कहा कि वे जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचाया जाएगा। सामरिया पूर्व में तहसीलदार और आबकारी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *