जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में रचे इतिहास, 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए
Share
जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में रचे इतिहास, 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए
मैनचेस्टर, 26 जुलाई: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी से कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।
1. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज:
रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। अब रूट से आगे सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 15,921 रन हैं।
2. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक:
जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना 12वां शतक लगाया, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (11 शतक) को पीछे छोड़ा।
3. टेस्ट करियर का 38वां शतक:
रूट ने चौके की मदद से अपना 38वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली।
4. मैनचेस्टर में 1,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी:
जो रूट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 20 पारियों में हासिल की।
5. टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:
रूट ने टेस्ट में 104वीं बार 50 या उससे अधिक रन बनाए, जिससे वे इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने पोंटिंग और कैलिस को पीछे छोड़ा।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 544/7 का स्कोर बना लिया और भारत पर 186 रन की बढ़त ले ली। वहीं जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए।