LOADING

Type to search

टेस्ला के बाद विनफास्ट ने भारत में खोला पहला शोरूम

Business National

टेस्ला के बाद विनफास्ट ने भारत में खोला पहला शोरूम

Share

टेस्ला के बाद विनफास्ट ने भारत में खोला पहला शोरूम
VF 6 और VF 7 SUV को किया शोकेस

सूरत। 27 जुलाई
सूरत, 27 जुलाई – वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता विनफास्ट ने भारत में अपना पहला शोरूम गुजरात के सूरत में लॉन्च किया। 3,000 स्क्वेयर फीट क्षेत्र में बने इस शोरूम का उद्घाटन रविवार को किया गया। यह कदम भारत के ईवी बाजार में कंपनी की मजबूत मौजूदगी की दिशा में एक अहम शुरुआत है।
शोरूम में कंपनी की अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV – VF 6 और VF 7 को शोकेस किया जाएगा। भारत पहला बाजार है जहां इन मॉडल्स का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन पेश किया जा रहा है। 15 जुलाई 2025 से इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक शोरूम या वेबसाइट VinFastAuto.in पर ₹21,000 (रिफंडेबल) जमा कर बुकिंग कर सकते हैं।
विनफास्ट का लक्ष्य साल के अंत तक भारत के 27 से अधिक शहरों में 35 डीलरशिप खोलने का है। कंपनी तमिलनाडु के थूथुकुडी में निर्माणाधीन फैक्ट्री में गाड़ियों को असेंबल करेगी। विनफास्ट ने भारत को एक स्ट्रैटेजिक मार्केट बताते हुए यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन हब बनाने की प्रतिबद्धता जताई है।
विनफास्ट एशिया के CEO फाम सान्ह चाउ ने कहा, “सूरत में पहला शोरूम भारत में हमारे दीर्घकालिक कमिटमेंट का प्रतीक है। हम भारतीय ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता, भरोसा और सर्विस एक्सीलेंस देना चाहते हैं।”
कंपनी ने चार्जिंग और आफ्टर-सेल्स सेवाओं के लिए रोडग्रिड, मायटीवीएस और ग्लोबल एश्योर के साथ साझेदारी की है। बैटरी रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबिलिटी के लिए बैटएक्स एनर्जीज के साथ भी गठजोड़ किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *