LOADING

Type to search

डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, कुल 241 बदमाश गिरफ्तार

Local

डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, कुल 241 बदमाश गिरफ्तार

Share

डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, कुल 241 बदमाश गिरफ्तार
ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन व संयुक्त अभियान से बदमाशों में हड़कंप
उदयपुर। 27 जुलाई
अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में पुलिस ने व्यापक अभियान चलाते हुए एक ही दिन में कुल 241 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। डूंगरपुर में “ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन” के तहत 84 बदमाशों को पकड़ा गया, जबकि प्रतापगढ़ में संयुक्त कार्रवाई में 157 अपराधियों को दबोचा गया।
डूंगरपुर में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में 52 टीमों ने 12 घंटे में 362 स्थानों पर दबिश देकर 84 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें 10 स्थायी वारंटी और विभिन्न गंभीर अपराधों में वांछित आरोपी शामिल हैं। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत 5 फरार आरोपियों को पकड़ा गया। इसके अलावा बीएनएसएस की धाराओं में 7, स्पेशल एक्ट में 4, पेंडिंग केस में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया और 70 वाहन जब्त किए गए।
उधर, प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य और एएसपी परबत सिंह के निर्देशन में 57 टीमों ने 307 पुलिसकर्मियों के साथ 242 स्थानों पर दबिश दी। इस अभियान में हत्या, लूट, डकैती, छेड़छाड़, मारपीट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में 157 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 25 स्थायी वारंटी, 27 गिरफ्तारी वारंटी, 7 आबकारी अधिनियम के आरोपी और 4 एनडीपीएस एक्ट के आरोपी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान 47.64 लीटर अवैध शराब, 2 छुरे, और 19 वाहन (12 बाइक, 6 कारें, 1 पिकअप) भी जब्त किए गए। दोनों जिलों की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध पर नकेल कसने के लिए ये अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *