तुर्किये ने अपने सबसे शक्तिशाली दो बम टेस्ट किए
Share

तुर्किये ने अपने सबसे शक्तिशाली दो बम टेस्ट किए
GAZAP और NEB-2 घोस्ट बम 970 किलो वजनी, F-16 फाइटर जेट से गिराए जा सकते हैं
अंकारा। 27 जुलाई
तुर्किये ने अपने सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम GAZAP और NEB-2 ‘घोस्ट’ का सफल परीक्षण किया है। दोनों बम 970 किलो वजनी हैं और इन्हें F-16 फाइटर जेट से दागा जा सकता है। इनका वीडियो इस्तांबुल में हुए 17वें इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री फेयर (IDEF-2025) में जारी किया गया। GAZAP में थर्मोबैरिक वारहेड है, जो सैकड़ों वर्ग मीटर क्षेत्र में असर दिखा सकता है।
तुर्किये रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है और उसने तायफून जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलों का भी विकास किया है। भारत और तुर्किये के संबंधों में हाल के वर्षों में कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर तनाव रहा है, हालांकि भारत ने 2023 में भूकंप के दौरान मदद कर ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया था।
तुर्किये और पाकिस्तान के सैन्य रिश्ते गहरे हैं। तुर्किये ने उसे ड्रोन और युद्धपोत भी दिए हैं। यदि तुर्किये नए विकसित बम पाकिस्तान को देता है, तो वह भारत के लिए एक रणनीतिक चिंता बन सकता है। मई में तुर्की का युद्धपोत TCG बुयुकडा भारत-पाक तनाव के बीच कराची पहुंचा था, जिससे दोनों देशों के बढ़ते सैन्य सहयोग के संकेत मिले।