निम्बाहेड़ा में नाकाबंदी के दौरान कार से 19 किलो डोडा चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Share
निम्बाहेड़ा में नाकाबंदी के दौरान कार से 19 किलो डोडा चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
निम्बाहेड़ा, 26 जुलाई: निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 19 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। इस मामले में जालोर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाने के सामने नाकाबंदी की गई, जिसमें एसआई सुरेशचंद, एएसआई संतोष कुमार और कॉन्स्टेबल जीवनलाल, अमित कुमार, धर्मचंद, दयाराम और जगदीश शामिल रहे।नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। कार से दो भूरे रंग के प्लास्टिक कट्टों में रखा 19 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने न केवल मादक पदार्थ को बल्कि परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रकाश पुत्र हरिराम विश्नोई (25 वर्ष) – निवासी लियादरा, थाना झाब, जिला जालोर
- पुनमाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई (22 वर्ष) – निवासी सरनाउ, थाना सांचोर, जिला जालोर
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।