LOADING

Type to search

“प्रेशर में शादी यानी बर्बादी”: कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज का जवाब वायरल, कहा- पहले नौकरी में पक्के हो जाओ

Uncategorized

“प्रेशर में शादी यानी बर्बादी”: कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज का जवाब वायरल, कहा- पहले नौकरी में पक्के हो जाओ

Share

“प्रेशर में शादी यानी बर्बादी”: कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज का जवाब वायरल, कहा- पहले नौकरी में पक्के हो जाओ
जयपुर, 23 जुलाई: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक जवाबों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बेरोजगारी और शादी के दबाव से जुड़े सवाल पर मजेदार लेकिन प्रेरणादायक टिप्पणी की है, जो युवाओं के बीच तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, चेतन नामक युवक ने सोशल मीडिया पर आलोक राज को टैग करते हुए कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती में देरी को लेकर शिकायत की और साथ ही लिखा कि बेरोजगारी के साथ अब शादी का भी प्रेशर है। इस पर अध्यक्ष ने जवाब दिया—”शादी का लड्डू खाओ पर पहले नौकरी में पक्के तो हो जाओ। प्रेशर में शादी यानी बर्बादी ही बर्बादी, इसलिए शादी में नो जल्दबाजी।” उन्होंने आगे लिखा, “कुछ तो लोग कहेंगे, कहने के पैसे थोड़ी लगते हैं।”
इसी तरह शंकर नाम के एक अन्य युवक ने “नॉर्मलाइजेशन” प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि इससे उनकी शादी के रास्ते बंद हो गए। इस पर आलोक राज ने जवाब दिया—”भोलेनाथ पर आस्था रखो, आपका विवाह रचेंगे।”
इन जवाबों को सोशल मीडिया पर युवाओं की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कई यूजर्स ने इसे “रियलिटी चेक” बताया है तो कुछ ने इसे “ह्यूमर के साथ हकीकत की बात” कहा है।
आलोक राज ने यह भी बताया कि आगामी रिजल्ट और भर्तियों की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है:
JEn भर्ती का रिजल्ट: 1 अगस्त तक
माइंस डिपार्टमेंट: 8 अगस्त तक
JTA भर्ती: 15 अगस्त तक
जेल प्रहरी भर्ती: 20 अगस्त तक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *