LOADING

Type to search

बिजली गिरने से झारखंड-बिहार में 7 की मौत, जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड; 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Top News

बिजली गिरने से झारखंड-बिहार में 7 की मौत, जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड; 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Share

बिजली गिरने से झारखंड-बिहार में 7 की मौत, जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड; 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्टनई दिल्ली: झारखंड और बिहार में बिजली गिरने की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। झारखंड के गढ़वा जिले में चार महिलाओं की मौत हुई, जबकि दो महिलाएं झुलस गईं। बिहार में तीन लोगों की जान गई है। मौसम विभाग पटना के अनुसार, राज्य में मानसून फिलहाल कमजोर है और अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना नहीं है।उधर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ है। राजौरी जिले में मिलिट्री कैंप की दीवार गिरने से तीन कारों को नुकसान पहुंचा। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक जम्मू-कश्मीर में रुक-रुककर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।आईएमडी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, असम और मेघालय में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में 26 जुलाई तक बारिश की गतिविधि कम रहेगी, जिसके बाद एक नया दौर शुरू हो सकता है।बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में 24 जुलाई के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे देश के कई हिस्सों में फिर से तेज बारिश शुरू हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *