LOADING

Type to search

बेड़च नदी में बाइक समेत बहे दो युवक, चार घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

Local

बेड़च नदी में बाइक समेत बहे दो युवक, चार घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

Share

बेड़च नदी में बाइक समेत बहे दो युवक, चार घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

उदयपुर। 28 जुलाई
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो युवक बाइक समेत बेड़च नदी में बह गए। हादसा ग्राम नगरी से बिलिया के बीच स्थित पुलिया पर हुआ, जहां एक फीट पानी बह रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा मना करने के बावजूद युवक बाइक लेकर पुलिया पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव के चलते संतुलन बिगड़ा और दोनों पानी में गिर गए।
प्रत्यक्षदर्शी भेरूलाल गर्ग के अनुसार, युवक बिलिया की ओर से नगरी जा रहे थे। शुरू में बाइक कुछ दूर तक पानी में चलती रही, लेकिन बहाव तेज होने के कारण फिसल गई और दोनों युवक डूबते चले गए। कुछ समय तक वे पानी में तैरते नजर आए, फिर बहाव में लापता हो गए।
सूचना मिलते ही बस्सी थाना प्रभारी मनीष वैष्णव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाया गया। दोपहर 3:30 बजे तक तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को उदयपुर से बुलाया गया है।
घटनास्थल पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी बिन्नू देवल, तहसीलदार गजराज मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने हादसे को लेकर पुलिया पर चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। बारिश के मौसम में लापरवाही भारी पड़ रही है, प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Up