LOADING

Type to search

बेणेश्वर धाम बना टापू: सोम, माही और जाखम नदी में उफान से तीन पुल डूबे

Local

बेणेश्वर धाम बना टापू: सोम, माही और जाखम नदी में उफान से तीन पुल डूबे

Share

बेणेश्वर धाम बना टापू: सोम, माही और जाखम नदी में उफान से तीन पुल डूबे

उदयपुर। 28 जुलाई
डूंगरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। सोम, माही और जाखम नदियों में जलस्तर बढ़ने से त्रिवेणी संगम स्थल बेणेश्वर धाम पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है। धाम को जोड़ने वाले साबला, गनोड़ा और वलाई पुलों पर 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है, जिससे सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना थी, लेकिन मार्ग बंद होने से भक्त मंदिर तक नहीं पहुंच सके। मंदिर परिसर में मौजूद पुजारी, होटल कर्मी समेत करीब 50 लोग सुरक्षित हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। थानाधिकारी रघुवीर सिंह व एएसआई ताकत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रशासन ने सभी तीनों पुलों से पहले बैरिकेटिंग लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं ताकि कोई व्यक्ति जोखिम में पुल पार न कर सके। लोगों से बहते पानी में वाहन या पैदल न उतरने की अपील की गई है।
बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में भी हो रही भारी बारिश का असर डूंगरपुर की नदियों पर साफ दिखाई दे रहा है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *