भारत ने ड्रोन से लॉन्च की स्मार्ट मिसाइल, दुश्मन के टैंक-बंकर अब नहीं रहेंगे सुरक्षित
Share
भारत ने ड्रोन से लॉन्च की स्मार्ट मिसाइल, दुश्मन के टैंक-बंकर अब नहीं रहेंगे सुरक्षित
ULPGM-V3 मिसाइल का सफल परीक्षण, टारगेट को उड़ान के बाद भी किया जा सकता है अपडेट
कुरनूल, 25 जुलाई : भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया टेस्टिंग रेंज में ड्रोन से लॉन्च होने वाली स्मार्ट मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल मौजूदा ULPGM-V2 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है।
ULPGM-V3 एक प्रिसिशन गाइडेड मिसाइल है, जो किसी भी मौसम, दिन या रात में, दुश्मन के बंकर, टैंक और ऊंचे इलाकों में छिपे ठिकानों को बेहद सटीकता से नष्ट कर सकती है। खास बात यह है कि इसे एक बार लॉन्च करने के बाद भी टारगेट को बदला जा सकता है, जो इसे फ्यूचर वॉरफेयर के लिए गेमचेंजर बनाता है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस ऐतिहासिक परीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, “भारत की रक्षा क्षमताओं को बूस्ट करते हुए, DRDO ने UAV से प्रक्षेपित सटीक निर्देशित मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया है। यह साबित करता है कि देश की इंडस्ट्री अब अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों को आत्मसात कर उत्पादन के लिए तैयार है।”
पिछले 6 महीनों में DRDO के अन्य मिसाइल परीक्षण:
VSHORADS (1 फरवरी): ओडिशा के चांदीपुर से 3 टेस्ट, हाई स्पीड UAV के विरुद्ध सटीक प्रभाव।
MRSAM (3-4 अप्रैल): मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के आर्मी वर्जन के चार टेस्ट।
अस्त्र BVRAAM (11 जुलाई): सुखोई-30 MKI से लॉन्च, दुश्मन विमान पर बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल टेस्ट।
ET‑LDHCM (14–16 जुलाई): 1500 किमी तक मारक, Mach 8 की गति से हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का ट्रायल।