LOADING

Type to search

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की राजस्थान के ऐतिहासिक किलो की सराहना

National Top News

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की राजस्थान के ऐतिहासिक किलो की सराहना

Share

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की राजस्थान के ऐतिहासिक किलो की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में राजस्थान के प्रसिद्ध किलो का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने इन किलों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वाभिमान का प्रतीक बताया।

पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, आमेर और जैसलमेर जैसे विश्व प्रसिद्ध किलो का जिक्र करते हुए कहा कि ये सिर्फ ईंट और पत्थर की इमारतें नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास की जीवंत कहानियां हैं। उन्होंने कहा कि इन किलो ने आक्रमणों और समय की कसौटी पर खुद को साबित किया है।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे इन ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करें, इनके इतिहास को जानें और अपनी विरासत पर गर्व करें। उन्होंने कहा, “ये किले आज भी साहस और संस्कृति की गूंज से जीवंत हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *