राजस्थान के सांवलिया सेठ को अजब-गजब चढ़ावे: चांदी की गन, बुलेट, फ्यूल मशीन से लेकर रावण और डंपर तक भेंट
Share
राजस्थान के सांवलिया सेठ को अजब-गजब चढ़ावे: चांदी की गन, बुलेट, फ्यूल मशीन से लेकर रावण और डंपर तक भेंट
चित्तौड़गढ़, 23 जुलाई: राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले अनोखे चढ़ावे चर्चा का विषय बने हुए हैं। कभी चांदी की फ्यूल मशीन, तो कभी अफीम का पौधा, पोकलेन, डंपर और यहां तक कि चांदी से बना रावण मंदिर में चढ़ाया जा चुका है। अब एक भक्त ने चांदी की गन, बुलेट और लहसुन मंदिर में भेंट की है।
बताया जा रहा है कि पहली बार किसी श्रद्धालु ने चांदी की गन और गोली मंदिर में चढ़ाई है। चांदी से बनी यह गन 300 ग्राम वजनी है, जिसे बारीकी से तराशा गया है। इसके साथ एक चांदी की गोली और दो चांदी के लहसुन भी चढ़ाए गए हैं। कुल चढ़ावे का वजन 490 ग्राम है। यह भेंट एक अज्ञात भक्त द्वारा दी गई है, जिसने अपना नाम गोपनीय रखा है। सभी वस्तुएं मंदिर के भंडार में सुरक्षित रखवा दी गई हैं।
इससे पहले 6 जुलाई को चांदी से बनी पेट्रोल पंप मशीन की प्रतिकृति चढ़ाई गई थी। वहीं 28 अप्रैल को मध्य प्रदेश के एक भक्त ने चांदी का डंपर, दो पोकलेन और एक चेन भेंट की थी। 26 जनवरी को एक अन्य श्रद्धालु ने चांदी से बना रावण मंदिर में अर्पित किया था।
भक्तों का मानना है कि सांवलिया सेठ उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, इसी श्रद्धा के चलते वे अनूठे और कीमती चढ़ावे भेंट करते हैं।