LOADING

Type to search

रूस में विमान हादसा: चीन सीमा के पास प्लेन क्रैश, सभी 49 की मौत

Top News

रूस में विमान हादसा: चीन सीमा के पास प्लेन क्रैश, सभी 49 की मौत

Share

रूस में विमान हादसा: चीन सीमा के पास प्लेन क्रैश, सभी 49 की मौत
मास्को, 24 जुलाई: रूस के अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। चीन की सीमा के पास स्थित टिंडा शहर के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल हैं। इन यात्रियों में 5 बच्चे भी थे।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब अंगारा एयरलाइंस का An-24 विमान टिंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की दूसरी कोशिश कर रहा था। इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहली लैंडिंग की कोशिश असफल रहने के बाद विमान दोबारा उतरने की कोशिश में रडार से गायब हो गया और उसका कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया।
कुछ घंटों बाद बचाव दल को टिंडा से करीब 16 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में विमान का मलबा मिला। यह इलाका चीन की सीमा के बेहद करीब है। अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने हादसे की पुष्टि करते हुए इसे दुखद और गंभीर घटना बताया है।
हादसे का शिकार हुआ विमान An-24 मॉडल का था, जिसे 1967 में सोवियत संघ द्वारा विकसित किया गया था। यह विमान छोटे इलाकों और कच्चे रनवे पर उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया था। 63 साल पुराने इस विमान को तकनीकी रूप से काफी सक्षम माना जाता रहा है, लेकिन इसकी उम्र और रखरखाव को लेकर चिंता पहले भी जताई जाती रही है।
An-24 की कुल 1367 यूनिट्स बनाई गई थीं, जिनमें से कुछ अभी भी रूस और अन्य क्षेत्रों में उपयोग में हैं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी पुरानी तकनीक वाले विमानों को अब सेवा से हटा देना चाहिए।
गौरतलब है कि अमूर क्षेत्र में यह पहला हवाई हादसा नहीं है। पिछले साल सितंबर में भी इसी इलाके में एक रॉबिन्सन R66 हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान लापता हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।
इस ताजा हादसे ने रूस में हवाई सुरक्षा मानकों और पुराने विमानों की विश्वसनीयता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *