LOADING

Type to search

शिक्षा में नवाचार और तकनीक पर जोर

Local

शिक्षा में नवाचार और तकनीक पर जोर

Share

शिक्षा में नवाचार और तकनीक पर जोर
उदयपुर में शिक्षकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

उदयपुर। 27 जुलाई
गुजरात के वडोदरा, सूरत और संतरामपुर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के लिए उदयपुर में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन अहमदाबाद हाईवे स्थित एक रिसॉर्ट में जे.एस. ग्लोबल, उदयपुर के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जे.एस. ग्लोबल के फाउंडर जितेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ही देश का भविष्य टिका होता है, ऐसे में शिक्षकों की भूमिका केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि वे समाज और राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बन चुके हैं। बदलती शिक्षा नीति और तकनीकी विकास के साथ तालमेल बैठाने की आवश्यकता पर उन्होंने विशेष जोर दिया।
कार्यशाला में “हैप्पी क्लासरूम मैनेजमेंट” विषय पर संवाद और अभ्यास किया गया। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक टूल्स को शिक्षण में शामिल करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। पूरे सत्र के दौरान शिक्षकों को टीमवर्क, लीडरशिप, संवाद कौशल और समस्याओं के समाधान जैसे व्यवहारिक पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में गुजरात के विभिन्न शहरों से आमंत्रित शिक्षकों ने अपने परिवारों सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *