LOADING

Type to search

Local

Share

उदयपुर में हरियाली अमावस्या मेला शुरू: 650 दुकानें सजीं, शहर के 15 रास्तों से एंट्री बंद; डेढ़ किमी पैदल चलना जरूरी

उदयपुर, 24 जुलाई: झीलों की नगरी उदयपुर में हरियाली अमावस्या का बहुप्रतीक्षित मेला बुधवार से शुरू हो गया है। मेले में सहेलियों की बाड़ी, सहेली रोड और फतहसागर झील के आसपास करीब 650 दुकानें लगाई गई हैं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरवासियों तक, भारी संख्या में लोग मेले में उमड़ रहे हैं।

ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव
इस बार प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए करीब 15 एंट्री पॉइंट्स बंद कर दिए हैं। चेतक सर्कल, फतहपुरा चौकी, और सहेली नगर से लेकर फील्ड क्लब के गेट तक कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। ऐसे में मेला स्थल तक लोगों को लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था
मेले में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैं, जहां वाहन खड़े कर लोग मेला पैदल घूम सकते हैं। इससे मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

खरीदारी और खाने-पीने की धूम
मेले में सबसे ज्यादा भीड़ रबड़ी-मालपुए और पकौड़ी की दुकानों पर देखी जा रही है। इसके अलावा बच्चों के खिलौने, स्मार्ट वॉच, और अन्य सामग्री की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हो रही है। गांव से आई महिलाएं खासतौर पर पारंपरिक चीजों में रुचि ले रही हैं।

महिलाओं और युवाओं का जोश
महिलाएं बच्चों के साथ पूरे उत्साह के साथ मेले में पहुंची हैं। युवाओं के ग्रुप नाचते-गाते मेला क्षेत्र में घूम रहे हैं। सहेली रोड और आस-पास की गलियों में लोगों की चहल-पहल लगातार बढ़ रही है।

नो-एंट्री रहेगी दो दिन
मेले को देखते हुए सहेलियों की बाड़ी तक दो दिनों तक वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी।

हरियाली अमावस्या मेले में उमड़ी भीड़, रंग-बिरंगे स्टॉल्स और पारंपरिक व्यंजनों के बीच शहरवासी पूरे उत्साह से त्योहार का आनंद ले रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *