LOADING

Type to search

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का तीखा हमला: “ऐसे लोगों का मुंह काला कर देना चाहिए, गांव में घुसने मत दो”

Local

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का तीखा हमला: “ऐसे लोगों का मुंह काला कर देना चाहिए, गांव में घुसने मत दो”

Share

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का तीखा हमला: “ऐसे लोगों का मुंह काला कर देना चाहिए, गांव में घुसने मत दो”
राहुल शर्मा
उदयपुर, 26 जुलााई: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने डूंगरपुर में आयोजित भारतीय मजदूर संघ की रैली में विवादित बयान देते हुए भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और उसके नेताओं पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला।
खराड़ी ने कहा, “एक कड़वी बात कहूंगा। वो कहते हैं कि हमारी बेटियों की शादी मुसलमानों से करवाओ। ऐसा करना चाहिए क्या?” इस पर रैली में मौजूद महिलाओं ने एक स्वर में कहा, “नहीं।” मंत्री ने आगे कहा, “ऐसा मैं नहीं, वो लोग कहते हैं। हमारी बेटी, जिसे हमने पाल पोसकर बड़ा किया, पढ़ाया-लिखाया, उसकी शादी हम मुसलमान से कर देंगे क्या? ऐसे लोगों का मुंह काला कर देना चाहिए, गांव में घुसने मत दो।”
सिंदूर और मंगलसूत्र पर बयानबाजी का जवाब
खराड़ी ने बीएपी नेताओं के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें आदिवासी महिलाओं को मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर न पहनने की सलाह दी गई थी। मंत्री ने कहा, “ये सब हमारी संस्कृति और संस्कार का हिस्सा हैं। इससे महिला के विवाहित होने का भी पता चलता है।”
भील प्रदेश की मांग को बताया माओवादी विचार
कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री खराड़ी ने बीएपी सांसद राजकुमार रोत द्वारा उठाई गई भील प्रदेश की मांग को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर राज्य नहीं बनते। इससे सिर्फ अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है।”
उन्होंने यह भी कहा, “राजकुमार रोत जिस नक्शे की बात करते हैं उसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के हिस्से हैं। वो अंग्रेजों और माओवादियों का नक्शा है। ऐसे लोग सिर्फ मुखौटा हैं, इनके पीछे माओवादी और कुछ विदेशी संस्थाएं काम कर रही हैं।”
मजदूर संघ की तारीफ
भारतीय मजदूर संघ के 71वें स्थापना दिवस पर मंत्री ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश सेवा के लिए जाना जाता है, जबकि कई संगठन विरोध के नाम पर तोड़फोड़ और हिंसा करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *