LOADING

Type to search

40 साल बाद अफीम तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, बुढ़ापे में चढ़े पुलिस के हत्थे

Local

40 साल बाद अफीम तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, बुढ़ापे में चढ़े पुलिस के हत्थे

Share

40 साल बाद अफीम तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, बुढ़ापे में चढ़े पुलिस के हत्थे
1977 में पकड़े गए थे 750 ग्राम अफीम के साथ, 1985 से थे फरार
डूंगरपुर: बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अफीम तस्करी के 40 साल से फरार दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के मंदसौर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल बंजारा (पुत्र भैरा) और केसर सिंह राजपूत (पुत्र जवान सिंह) की उम्र अब करीब 77 वर्ष है।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि वर्ष 1977-78 में दोनों को नेशनल हाईवे 48 पर 750 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया था। दोनों ने करीब 7-8 साल जेल में बिताए और फिर 1985 में जमानत पर रिहा हुए, लेकिन उसके बाद से कोर्ट में पेश नहीं हुए।
चार दशकों में कोर्ट से करीब 50 से 60 बार वारंट जारी हुए, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर बचते रहे। इस बार मुखबिर और स्थानीय पुलिस की मदद से एक को खेत की झोपड़ी और दूसरे को घर से पकड़ा गया। पुलिस की यह कार्रवाई लंबे समय से चली आ रही तलाश का अंत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *