75 लाख की ब्राउन शुगर के साथ हिस्ट्रीशीटर और प्रेमिका गिरफ्तार
Share
75 लाख की ब्राउन शुगर के साथ हिस्ट्रीशीटर और प्रेमिका गिरफ्तार
उदयपुर। 27 जुलाई
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 75 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद कर तस्करी में लिप्त हिस्ट्रीशीटर शाकिर और उसकी प्रेमिका जयश्री को गिरफ्तार किया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोवड़ा में गाड़ियों की जांच के दौरान फरासवाड़ा निवासी शाकिर (32) और उसकी प्रेमिका जयश्री (26) को रोका। तलाशी के दौरान शाकिर के कपड़ों में छुपाकर रखी गई 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में भी 5 मामले दर्ज हैं, साथ ही एक-एक मामला आर्म्स एक्ट और मारपीट में भी दर्ज है। दोनों को गिरफ्तार कर तस्करी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ब्राउन शुगर कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी। जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।