ठगों की धमकी पर डीएलएसए सख्त: विमान हादसे के पीड़ित को अविलंब सुरक्षा देने के निर्देश
Share
ठगों की धमकी पर डीएलएसए सख्त: विमान हादसे के पीड़ित को अविलंब सुरक्षा देने के निर्देश
उदयपुर: विमान हादसे में जान गंवाने वाले दिवंगत वर्दीचंद मेनारिया के परिवार को मुआवजे के नाम पर ठगी और धमकी देने के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पत्र में उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पीड़ित दीपक मेनारिया और उनके परिवार को गुजरात नंबर की गाड़ी में आए संदिग्ध महिला-पुरुषों ने फोन पर धमकाया और मुआवजे के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
पीड़ित ने 21 जुलाई को एसपी कार्यालय में परिवाद प्रस्तुत किया, लेकिन उसे सुरक्षा नहीं दी गई। इससे भी गंभीर बात यह रही कि राजकोप सिटीजन एप पर सहायता कॉल करने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंची। इस पर डीएलएसए ने एप पर कॉल की जांच कराने और लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।
डीएलएसए ने एसपी को पीड़ित परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने, ठगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने, तथा पीड़ित को नालसा हेल्पलाइन 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करने की सलाह दी है।