LOADING

Type to search

बालिका गृह यौन शोषण मामला: पीड़िता के हुए बयान

Local

बालिका गृह यौन शोषण मामला: पीड़िता के हुए बयान

Share

बालिका गृह यौन शोषण मामला: पीड़िता के हुए बयान
जांच टीम ने मौका मुआयना करने पहुंची
उदयपुर: चित्रकूट नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में रह चुकी 19 वर्षीय युवती द्वारा लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोपों की जांच अब तेज़ हो गई है। मंगलवार को पीड़िता रायगढ़ से उदयपुर पहुंची, जहां उसने त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर परिहार के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए। इस दौरान सुखेर थाना अधिकारी रविंद्र चारण भी मौजूद रहे।
बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस टीम पीड़िता को लेकर बालिका गृह पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह नाबालिग थी, तब बालिका गृह में एक चिकित्सक द्वारा उसका यौन शोषण किया गया था, जिससे वह गर्भवती हो गई। मामले में डॉक्टर अरविंद, महिला कार्मिक किरण और पुष्पा के अलावा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की कार्यवाहक अध्यक्ष यशोदा पनिया के नाम एफआईआर में दर्ज हैं।
इस सनसनीखेज मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस दोनों गंभीर नजर आ रहे हैं। जांच अधिकारी घटनाओं की सत्यता और बालिका गृह में सुरक्षा की स्थिति को खंगाल रहे हैं। मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच के लिए टीम ने कई जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। वहीं पीड़िता की ओर से दिए गए बयानों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उदयपुर पुलिस ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *