हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए ट्रक ड्राइवर की मौत, फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों का धरना
Share
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए ट्रक ड्राइवर की मौत, फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों का धरना
उदयपुर, 23 जुलाई: उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर को बिजली की चपेट में आते देखा जा सकता है। यह हादसा रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोदी केमिकल फैक्ट्री के बाहर हुआ।
मृतक की पहचान रामलाल गाडरी (40) निवासी खेरोदा के रूप में हुई है। वह फैक्ट्री में माल डिलीवर करने आया था। सामान उतारने के बाद वह तिरपाल ठीक करने के लिए ट्रक के ऊपर चढ़ा। तभी उसका सिर ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। महज दो सेकंड में उसे करंट लगा और वह ट्रक पर ही गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सोमवार को रामलाल के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। विरोध को देखते हुए डबोक, घासा और फतहनगर थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। एसडीएम रमेश सिरवी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल बना हुआ है।