LOADING

Type to search

उदयपुर फाइल्स फिल्म विवाद रिलीज़ होगी या जारी रहेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला

Local National Top News

उदयपुर फाइल्स फिल्म विवाद रिलीज़ होगी या जारी रहेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला

Share

उदयपुर फाइल्स फिल्म विवाद रिलीज़ होगी या जारी रहेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला
उदयपुर। 23 जुलाई: दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स – कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ की रिलीज़ को लेकर चल रहे विवाद पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई तय करेगी कि फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी या उस पर लगी अंतरिम रोक जारी रहेगी।
16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि फिल्म निर्माता केंद्र सरकार द्वारा गठित पैनल की सिफारिशों का इंतजार करें। केंद्र ने पैनल की रिपोर्ट में फिल्म में छह कट लगाने की सिफारिश की है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायालय को बताया कि इन सिफारिशों से इतर कोई अतिरिक्त प्रतिबंध अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
फिल्म निर्माता गौरव भाटिया ने बताया कि केंद्र की सिफारिश के अनुसार सभी छह कट पहले ही लगाए जा चुके हैं। वहीं, आरोपियों की ओर से वकील मेनका गुरुस्वामी ने याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज़ पर रोक बनाए रखने की मांग की, यह तर्क देते हुए कि फिल्म से आरोपियों की प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि फिल्म के कारण आरोपियों को कोई क्षति होती है, तो उसकी भरपाई संभव नहीं, जबकि निर्माताओं को आर्थिक रूप से मुआवजा दिया जा सकता है।
फिल्म को पहले ही CBFC से प्रमाणपत्र मिल चुका है जिसमें 55 कट सुझाए गए थे। अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की आज की सुनवाई पर हैं, जिससे यह तय होगा कि उदयपुर फाइल्स रिलीज़ होगी या उस पर रोक जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *