LOADING

Type to search

रानी मीणा बनीं मिसेज ट्रेंडसेटर सिल्वर 2025

Local

रानी मीणा बनीं मिसेज ट्रेंडसेटर सिल्वर 2025

Share

रानी मीणा बनीं मिसेज ट्रेंडसेटर सिल्वर 2025
खेरवाड़ा की अध्यापिका ने राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में लहराया परचम
उदयपुर, 24 जुलाई : खेरवाड़ा की रानी मीणा ने मिसेज इंडिया एंप्रेस ऑफ द नेशन 2025 में मिसेज ट्रेंडसेटर (सिल्वर) का खिताब जीतकर उदयपुर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता दिवा पेजेंट ऑफ द नेशन के तहत पुणे स्थित होटल हयात में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के साथ-साथ विदेशों—जैसे नॉर्वे और बहरीन—से आई प्रतिभागियों ने भाग लिया।
रानी मीणा ने इस मंच पर बेंगलुरु, मुंबई, भोपाल समेत अन्य राज्यों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह उपाधि हासिल की। निर्णायक मंडल में अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी (फिल्म: नील एंड निक्की, सरकार राज), अभिनेता रोहित रॉय और अन्य दिग्गज शामिल रहे।
रानी वर्तमान में राजकीय सेवा में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं और एक 6 वर्षीय बेटे की मां हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा और स्नातक खेरवाड़ा से पूरी की। उनके पिता महिपाल मीणा वाइस प्रिंसिपल हैं और माता अनिता मीणा अध्यापिका हैं, जो रानी की प्रेरणा रही हैं। भाई मयूर मीणा ने भी इस सफलता की राह में रानी का भरपूर सहयोग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *