झालावाड़ हादसा: स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की मौत, 9 गंभीर घायल
Share

झालावाड़ हादसा: स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की मौत, 9 गंभीर घायल
5 टीचर सस्पेंड, शिक्षा मंत्री बोले- “जिम्मेदार मैं हूं”
अकलेरा (झालावाड़): राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पिपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की जर्जर बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहने से 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 28 घायल हुए हैं, जिनमें 9 की हालत गंभीर है।
हादसे के समय बच्चे प्रार्थना के लिए कमरे में बैठे थे, तभी अचानक छत गिर गई और 35 बच्चे मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। 5 बच्चों की मौके पर और 2 की इलाज के दौरान मौत हुई।
घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक जताया है। शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर समेत 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “जिम्मेदार तो मैं ही हूं।” ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार बारिश से बिल्डिंग कमजोर हो गई थी, लेकिन प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की।
तीन बड़ी लापरवाहियां उजागर हुई हैं—बच्चों की चेतावनी को नजरअंदाज करना, छुट्टियों को रद्द करना और भवन को जर्जर सूची में न रखना।