LOADING

Type to search

दस साल का बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया, पिता को मौत के मुंह से खींच लाया

National

दस साल का बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया, पिता को मौत के मुंह से खींच लाया

Share

दस साल का बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया, पिता को मौत के मुंह से खींच लाया
आगरा, 25 जुलाई (पंजाब केसरी): एक 10 वर्षीय बच्चे ने शुक्रवार को आगरा के पास चंबल नदी में जो बहादुरी दिखाई, वह हर किसी के लिए मिसाल बन गई। बासौनी थाना क्षेत्र के झरनापुरा हरलालपुर गांव के किसान वीरभान (35) पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। उस समय उसका बेटा अजय और बेटी किरन भी साथ में थे। मगरमच्छ ने किसान का पैर पकड़कर नदी में खींचना शुरू कर दिया। तभी बेटे अजय ने हिम्मत दिखाई और बबूल के मोटे डंडे से मगरमच्छ पर 10-12 वार कर दिए। इससे मगरमच्छ ने पिता को छोड़ दिया और भाग निकला।
पिता पानी भरने गए थे
वीरभान अपने बेटे और बेटी के साथ चंबल नदी में पानी भरने गया था। जैसे ही वह पानी में उतरा और बोतल भरी, छिपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसका पैर दबोच लिया। दर्द और डर से वीरभान चीखने लगा। बच्चे नदी किनारे खड़े थे और चीख सुनकर पहले डर गए, लेकिन बेटे अजय ने हिम्मत दिखाते हुए डंडा उठाया और मगरमच्छ पर हमला कर दिया।
मगरमच्छ ने छोड़ा पैर, अजय पर भी किया वार
मगरमच्छ को डंडे से कई बार मारने के बाद वह वीरभान का पैर छोड़कर पीछे हटा। मगरमच्छ ने गुस्से में अजय की ओर भी झपट्टा मारा, लेकिन अजय फुर्ती से बच निकला। इस बीच वीरभान भी नदी से बाहर आ गया। आसपास के ग्रामीण भी शोर सुनकर पहुंचे और पुलिस की मदद से वीरभान को बाह सीएचसी पहुंचाया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उसे आगरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिता बोले: “बेटे की वजह से आज जिंदा हूं”
अस्पताल में भर्ती वीरभान ने कहा, “अगर मेरा बेटा हिम्मत नहीं करता तो शायद मैं जिंदा नहीं होता। उसने बिना डरे मगरमच्छ से मेरी जान बचाई।” ग्रामीणों ने अजय की बहादुरी की जमकर तारीफ की और प्रशासन से उसकी सराहना करने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *