LOADING

Type to search

डेंटल कॉलेज में कश्मीरी छात्रा की आत्महत्या पर छात्रों का प्रदर्शन

Local

डेंटल कॉलेज में कश्मीरी छात्रा की आत्महत्या पर छात्रों का प्रदर्शन

Share

डेंटल कॉलेज में कश्मीरी छात्रा की आत्महत्या पर छात्रों का प्रदर्शन
परिजनों ने उठाई न्याय की मांग
उदयपुर, 26 जुलाई: उदयपुर में स्थित प्राइवेट डेंटल कॉलेज की बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा श्वेता सिंह (25) की आत्महत्या के बाद मामला गरमा गया है। शुक्रवार रात हुए इस हादसे के बाद आज दूसरे दिन भी कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
सुसाइड नोट में गंभीर आरोप
जम्मू-कश्मीर निवासी श्वेता सिंह ने भीलों का बेदला स्थित पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में संचालित डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के पास से बरामद सुसाइड नोट में कॉलेज के दो स्टाफ सदस्यों – भगवत उर्फ भगवान सिंह और माही उर्फ नैनी जैन – पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
परिवार ने जताया आक्रोश
छात्रा के चचेरे भाई शशिकांत जम्मू-कश्मीर से शव लेने उदयपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि पुलिस को लिखित शिकायत सौंप दी गई है, लेकिन अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
श्वेता के पिता बलवंत सिंह ने सुखेर थाने में बीएनएस की धारा 108 (सुसाइड के लिए उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बेटी लंबे समय से कॉलेज स्टाफ के दबाव और प्रताड़ना से परेशान थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *