LOADING

Type to search

भारी वर्षा की चेतावनी : बांसवाड़ा व डूंगरपुर के स्कूलों में 28-29 जुलाई को अवकाश घोषित

Local

भारी वर्षा की चेतावनी : बांसवाड़ा व डूंगरपुर के स्कूलों में 28-29 जुलाई को अवकाश घोषित

Share

भारी वर्षा की चेतावनी : बांसवाड़ा व डूंगरपुर के स्कूलों में 28-29 जुलाई को अवकाश घोषित
प्रशासन सतर्क, बच्चों की सुरक्षा को दी प्राथमिकता, मां—बाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रहेगी छुट्टी
उदयपुर। 27 जुलाई
मौसम विभाग द्वारा बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में 28 और 29 जुलाई को अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने डूंगरपुर जिले के लिए विशेष रूप से 28 जुलाई को रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके मद्देनज़र दोनों जिलों के जिला कलेक्टरों ने सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी एवं मां-बाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बांसवाड़ा में जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं एवं अन्य कार्मिकों को निर्धारित समय पर उपस्थिति देनी होगी और प्रशासनिक कार्य संपादित करने होंगे।
प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई संस्थान निर्धारित अवकाश के दिनों में संचालन करता पाया गया, तो संबंधित प्रभारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, डूंगरपुर में हाल ही में झालावाड़ के एक विद्यालय में छत गिरने की घटना के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए यह कदम उठाया है, क्योंकि जिले में कई विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में हैं।
भारी वर्षा के दौरान हादसों से बचाव हेतु प्रशासन ने निचले इलाकों, पुल-पुलियों और जलभराव वाले स्थानों से बचने, पेड़ों के नीचे या खुले स्थानों में न ठहरने, और आकाशीय बिजली से सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *