LOADING

Type to search

डोराना में एनीकट पर फिसलने से बुजुर्ग की मौत, 3 किमी दूर मिला शव

Local

डोराना में एनीकट पर फिसलने से बुजुर्ग की मौत, 3 किमी दूर मिला शव

Share

डोराना में एनीकट पर फिसलने से बुजुर्ग की मौत, 3 किमी दूर मिला शव
उदयपुर। 27 जुलाई
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद क्षेत्र के डोराना गांव में शनिवार को पानी के तेज बहाव में बहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब 55 वर्षीय बाबूलाल खारोल पुत्र भगवाना खारोल एनीकट पर हाथ-पैर धो रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाबूलाल का अचानक पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बहने लगे। पास की दुकान पर बैठे लक्ष्मण मीणा और दशरथ मीणा ने यह देख तत्काल पानी की ओर दौड़ लगाई और जान जोखिम में डालते हुए उन्हें बचाने का प्रयास किया। काफी देर तक मशक्कत के बावजूद वे सफल नहीं हो पाए।
ग्रामीणों और अन्य लोगों ने मिलकर तलाश शुरू की। करीब तीन किलोमीटर दूर नरवाली के पास बाबूलाल का शव पानी में मिला। उसे तुरंत बाहर निकालकर अरनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर कोटड़ी थाना अधिकारी अरुण कुमार, एएसआई गणपतलाल और मोहड़ा के प्रशासक प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अरनोद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थाना अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हादसा एनीकट की फिसलन और पानी के तेज बहाव के कारण हुआ। बाबूलाल के भतीजे राजाराम ने रविवार दोपहर को अस्पताल में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बाबूलाल खेती-किसानी से जीवनयापन करते थे। उनके दो बेटे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *