LOADING

Type to search

चित्तौड़गढ़ में एम्बुलेंस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोग घायल

Local

चित्तौड़गढ़ में एम्बुलेंस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोग घायल

Share

चित्तौड़गढ़ में एम्बुलेंस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोग घायल
उदयपुर। 27 जुलाई
चित्तौड़गढ़-कोटा हाईवे पर ओछड़ी टोल नाके के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। यह एम्बुलेंस चित्तौड़गढ़ से मध्यप्रदेश के झांतला गांव जा रही थी, जहां धाकड़ समाज की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक टीम और जीवनदाता संस्था के सदस्य भाग लेने जा रहे थे।
हादसे में ‘टीम जीवनदाता’ के सदस्य धीरज धाकड़ ने साहस दिखाते हुए सबसे पहले ड्राइवर को बाहर निकाला और फिर पीछे का दरवाजा खोलकर अन्य घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से ऑयल लीक होने के कारण धीरज ने सबको दूर ले जाकर बड़ा हादसा टाल दिया। कुछ देर बाद एम्बुलेंस में आग लग गई, लेकिन बारिश के कारण आग ज्यादा नहीं फैल सकी।
घायलों ने राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका। बाद में कुछ ऑटो चालकों ने इंसानियत दिखाते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एम्बुलेंस में डॉक्टर रोहित धाकड़, धीरज धाकड़, ब्लड बैंक इंचार्ज सोहनलाल नायक, मोइन खान, महेश गढ़वाल, राकेश गढ़वाल, भानु मंगल, दीपक, सीमा और कोमल मौजूद थे। डॉक्टर रोहित, राकेश और भानु को ICU में भर्ती किया गया, हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है। मौके से दोनों वाहनों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *