LOADING

Type to search

बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई में संत सम्मेलन आयोजित, धर्म-संस्कृति पर जागरूकता का संदेश

Local

बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई में संत सम्मेलन आयोजित, धर्म-संस्कृति पर जागरूकता का संदेश

Share

बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई में संत सम्मेलन आयोजित, धर्म-संस्कृति पर जागरूकता का संदेश
उदयपुर। 27 जुलाई
बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई कस्बे के सरस्वती विद्या निकेतन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में संत सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर से संत, भक्त, सामाजिक कार्यकर्ता, मेट और कोटवाल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सम्मेलन की अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष मोहन पटेल ने की, मुख्य वक्ता भारत माता मंदिर के संत रामस्वरूप महाराज रहे। उन्होंने कहा कि धर्म के बिना मनुष्य पशु समान है। मंदिरों को सशक्त कर और स्कूलों में धर्म-संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाकर ही सनातन संस्कृति को जीवित रखा जा सकता है।
स्वामी विवेकानंद महाराज ने मंदिरों को सामाजिक केंद्र बनाने और नशा, अशिक्षा से मुक्ति के लिए एकजुट प्रयासों पर जोर दिया। कार्यक्रम में गौतम गिरी महाराज का विशेष अभिनंदन किया गया। समापन पर शोभायात्रा निकाली गई जो अंबा माता मंदिर तक पहुंची, जहां आरती की गई।
इस दौरान भाजपा नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया, सुरेश राठौड़, कृष्णा कटारा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन विहिप जिला प्रचार प्रमुख आशीष उपाध्याय ने किया और आभार लक्ष्मण मछार ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *