LOADING

Type to search

गीतांजली मेडिकल कॉलेज को बड़ा झटका, इस साल MBBS में नहीं होगा प्रवेश

Local

गीतांजली मेडिकल कॉलेज को बड़ा झटका, इस साल MBBS में नहीं होगा प्रवेश

Share

गीतांजली मेडिकल कॉलेज को बड़ा झटका, इस साल MBBS में नहीं होगा प्रवेश
एनएमसी ने 250 सीटों की मान्यता रद्द की
उदयपुर। 28 जुलाई
राजस्थान में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। राज्य के 42 मेडिकल कॉलेजों में 5418 MBBS सीटें और 29 डेंटल कॉलेजों में 1342 BDS सीटों पर दाखिला NEET-UG पास छात्रों को मिलेगा। लेकिन इस बार उदयपुर के प्रमुख निजी संस्थान गीतांजली मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। इससे कॉलेज की 250 MBBS सीटों पर इस साल कोई प्रवेश नहीं होगा, जो मेडिकल की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका है।
फर्जी फैकल्टी मामले में NMC की सख्ती
NMC को संदेह था कि गीतांजली मेडिकल कॉलेज में नियुक्त फैकल्टी नियमानुसार नहीं है। जांच में पाया गया कि फैकल्टी दस्तावेज अधूरे या संदिग्ध थे, जिसके कारण NMC ने कॉलेज से संबंधित फॉर्म-16, इनकम टैक्स दस्तावेज और सैलरी स्टेटमेंट सहित कई रिपोर्टें खारिज कर दीं। इसी आधार पर कॉलेज को वर्ष 2025-26 के लिए भी मान्यता नहीं दी गई।
फैकल्टी की भारी कमी
NMC के नियमानुसार 150 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज में कम से कम 146 डॉक्टरों की नियुक्ति अनिवार्य है, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्यूटर/डेमोंस्ट्रेटर और सीनियर रेजिडेंट शामिल होते हैं। रिपोर्ट में सामने आया कि गीतांजली कॉलेज यह मानक पूरा नहीं कर पाया।
MBBS-BDS काउंसलिंग की प्रमुख जानकारी
पंजीकरण अवधि: 28 जुलाई से 1 अगस्त
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि: 10 अगस्त
रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 14 अगस्त
MBBS सीटें: 5418 (42 मेडिकल कॉलेज)
BDS सीटें: 1342 (29 डेंटल कॉलेज)
कुल सीटें: 6760

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *