अमेरिका में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में आग, बड़ा हादसा टला
लैंडिंग गियर फेल होने से टेकऑफ रोका गया, इमरजेंसी स्लाइड से निकाले गए 173 यात्री
डेनवर। 27 जुलाई
अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान का लैंडिंग गियर फेल हो गया, जिससे टेकऑफ से पहले ही विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। यह फ्लाइट मियामी जा रही थी।
घटना अमेरिकी समयानुसार दोपहर 2:45 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2:15 बजे) हुई। विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे। तुरंत इमरजेंसी स्लाइड्स खोली गईं और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में 6 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और अमेरिकन एयरलाइंस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। विमान के पिछले हिस्से में लगी आग को फायर टीम ने समय रहते काबू में कर लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
गौरतलब है कि इससे पहले 12 जून को भारत के अहमदाबाद में बोइंग 787-8 विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 270 लोगों की जान गई थी। दोनों ही घटनाएं बोइंग कंपनी के विमानों से जुड़ी होने के कारण एक बार फिर इसकी सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।