उदयपुर के निजी डेंटल कॉलेज में कश्मीर की छात्रा ने की आत्महत्या
स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप: सुसाइड नोट मिला, पुलिस कर रही मामले की जांच
उदयपुर: उदयपुर के भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक डेंटल कॉलेज की छात्रा श्वेता सिंह (25) ने गुरुवार देर रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जम्मू निवासी श्वेता बीडीएस फाइनल ईयर की छात्रा थी। घटनास्थल से मिले चार पन्नों के सुसाइड नोट में उसने कॉलेज स्टाफ के कुछ सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
श्वेता ने सुसाइड नोट में ‘बहुत टॉर्चर किया इन्होंने’ और ‘कॅरियर की ऐसी-तैसी कर दी’ जैसे वाक्य लिखते हुए कॉलेज की शिक्षिका नैनी मैम और शिक्षक भगवत सर पर मानसिक उत्पीड़न और कॅरियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। उसने लिखा कि दो साल से ज्यादा वक्त बीतने के बावजूद उसकी परीक्षाएं नहीं हुईं और इंटर्नशिप भी नहीं मिली, जबकि कुछ छात्रों को पैसे लेकर पास कर दिया गया।
श्वेता ने लिखा कि ईमानदारी से पढ़ने वालों को कॉलेज में परेशान किया जाता है और अन्याय होता है। उसने यह भी लिखा, “अगर इंडिया में जस्टिस मिलता है तो प्लीज भगवत को परमानेंट जेल में डाल दो।”
घटना के बाद शुक्रवार सुबह कॉलेज परिसर में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। छात्र-छात्राओं ने धरना देते हुए कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही और उत्पीड़न का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस बीच, पेसिफिक यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि सुसाइड नोट में जिन कर्मचारियों का जिक्र है, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और मामले की जांच पुलिस कर रही है।
प्रिंसिपल डॉ. रवि कुमार और सुखेर थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने प्रदर्शनकारी छात्रों से संवाद कर संयम बरतने की अपील की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।