उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत; निम्बाहेड़ा के लिए हुए रवाना
उदयपुर, 23 जुलाई: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार दोपहर करीब 1:40 बजे जयपुर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उदयपुर जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी उनके साथ मौजूद थे।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री की अगवानी के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच ने उन्हें डबोक एयरपोर्ट विस्तार से जुड़ी प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों पर भी चर्चा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव अरविंद पोसवाल भी साथ थे।
एयरपोर्ट पर अल्प विश्राम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के लिए रवाना हो गए। वहां वे निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में उत्साह का माहौल देखा गया। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गई हैं।