ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर: पैर की अंगुली में फ्रैक्चर, छह हफ्ते का आराम जरूरी
मैनचेस्टर, 24 जुलाई: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन उन्हें दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम छह हफ्ते का आराम देने की सलाह दी है।
पंत को यह चोट 68वें ओवर में लगी, जब उन्होंने क्रिस वोक्स की स्लो यॉर्कर पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे पैर के अंगूठे पर जा लगी। दर्द के कारण वे कराहते नजर आए और फिजियो की जांच के बाद स्ट्रेचर वैन से मैदान से बाहर ले जाया गया। उस समय वे 37 रन बनाकर खेल रहे थे और साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर चुके थे।
क्या है रिटायर्ड हर्ट नियम?
रिटायर्ड हर्ट होने पर खिलाड़ी दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है, लेकिन पंत की स्थिति को देखते हुए उनकी वापसी संभव नहीं है। चूंकि उन्हें सिर में चोट नहीं लगी है, इसलिए ICC के नियमों के तहत भारत को न तो बैटिंग रिप्लेसमेंट मिलेगा और न ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट।
ध्रुव जुरेल संभाल सकते हैं विकेटकीपिंग
पंत के बाहर होने से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अब ध्रुव जुरेल निभा सकते हैं। उन्हें सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में उतारा जा सकता है और वे इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।
पहले भी चोटिल हो चुके हैं पंत
यह पहली बार नहीं है जब पंत को चोट लगी हो। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी उन्हें विकेटकीपिंग करते वक्त उंगली में चोट लगी थी, जिससे उबरकर उन्होंने मैनचेस्टर में वापसी की थी।
टीम इंडिया पहले से चोटों से जूझ रही
पंत से पहले भी टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी—अर्शदीप सिंह, आकाशदीप और नीतीश रेड्डी—चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए फिटनेस के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है।
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी से टीम को बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों में नुकसान उठाना पड़ सकता है।