ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम की, इंग्लिस-ग्रीन की विस्फोटक साझेदारी
सबीना पार्क, जमैका: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। जीत के नायक जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन रहे, जिन्होंने नाबाद 131 रन की साझेदारी कर टीम को 15.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया।वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि शाई होप के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में 15 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने 3 विकेट झटके, जबकि मैक्सवेल और नाथन एलिस को 2-2 सफलताएं मिलीं।लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत धीमी रही। 13 रन पर पहला विकेट गिरा और कप्तान मिचेल मार्श भी 21 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद इंग्लिस (78 रन, 33 गेंद) और ग्रीन (56 रन, 32 गेंद) ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी।जोश इंग्लिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा मुकाबला अब औपचारिकता मात्र रह गया है।