जमीन विवाद में नाबालिग छात्रा से मारपीट, आंखों की रोशनी गई

Share

जमीन विवाद में नाबालिग छात्रा से मारपीट, आंखों की रोशनी गई
पांच लोगों ने मिलकर किया हमला, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया
डूंगरपुर: धम्बोला थाना क्षेत्र के नयागांव गोबर गांव में जमीन विवाद के चलते कक्षा आठवीं की नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला किया गया। 22 जुलाई को स्कूल से लौटने के बाद जब छात्रा खेत में बकरियों के लिए घास लेने गई, तब पड़ोसियों ने उस पर हमला कर दिया।
आरोप है कि जगदीश ने फावड़े के हत्थे से उसके सिर पर वार किए, उसके भाई गोविंद ने लाठी से और विशाल ने हाथ के कड़े से हमला किया। अन्य परिजनों ने भी हथियारों से पीटा। घायल छात्रा को उसकी विधवा मां सीमलवाड़ा सीएचसी ले गई, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर किया। आंखों में सूजन के चलते पीड़िता को दिखना बंद हो गया है। परिजनों का आरोप है कि इससे पहले आरोपी ने बड़ी बेटी को कॉलेज में छेड़छाड़ कर धमकाया था। उन्होंने पहले भी थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने एसपी को ज्ञापन देकर न्याय और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।