जयपुर के ‘सूखा बांध’ पर 29 साल बाद चली चादर, 54 साल का रिकॉर्ड टूटा
रंजीता शर्मा
जयपुर। 28 जुलाई
जयपुर से 60 किमी दूर दूदू स्थित 130 साल पुराने छापरवाड़ा बांध में इस जुलाई ऐतिहासिक ओवरफ्लो दर्ज हुआ। ‘सूखा बांध’ कहलाने वाले इस बांध में 29 साल बाद चादर चली है। इससे पहले 1995 और 2024 में यह भर पाया था।
इस बार जुलाई में हुई अच्छी बारिश ने 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले जुलाई में आखिरी बार 1954 में बांध ओवरफ्लो हुआ था। जल संसाधन विभाग के अनुसार, बांध की कुल भराव क्षमता 17 फीट है और यह लगातार दूसरे साल लबालब हुआ है।
1894 में बना यह बांध दूदू, फागी, मौजमाबाद और टोंक जिले के 50 हजार बीघा क्षेत्र की सिंचाई का मुख्य स्रोत है। इससे 25 हजार किसानों को लाभ होगा।
किसानों का कहना है कि अब गेहूं, चना और सरसों की अच्छी फसल की उम्मीद है। हालांकि, चादर चलने से आसपास के इलाकों, खासकर स्कूल जाने वालों को परेशानी हो रही है।