जयपुर में सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां
रंजीता शर्मा
जयपुर, 26 जुलाई: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को बड़ा हड़कंप मच गया जब इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मुख्यमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल में लिखा गया कि “एक से दो घंटे के भीतर दोनों स्थानों पर धमाके होंगे।”
जैसे ही मेल मिला, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। जयपुर एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय में अलर्ट जारी कर दिया गया। दोनों स्थानों पर बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय में भी सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीमों ने पहुंचकर पूरे परिसर की जांच की। एयरपोर्ट पर यात्रियों की चेकिंग बढ़ा दी गई और पूरे टर्मिनल की गहन तलाशी ली जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईमेल की जांच के लिए साइबर सेल को लगाया गया है और मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
जयपुर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए जा रहे हैं। साथ ही ईमेल की सत्यता और स्रोत की जांच की जा रही है।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं आम जनता में भी चिंता का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।