जानिए चीन के किस राज्य में 24 घंटे में सालभर जितनी बारिश
सड़क-घर डूबे, रेड अलर्ट जारी; 19 हजार लोगों को रेस्क्यू किया
बीजिंग, 25 जुलाई: उत्तर चीन के औद्योगिक शहर बाओडिंग में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक 448.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो शहर की सालाना औसत बारिश (500 मिमी) के लगभग बराबर है। इस अभूतपूर्व बारिश के चलते शहर में भारी बाढ़ आ गई।
बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं, कई पुल और रास्ते टूट गए, वहीं कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालात को देखते हुए प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। चाइना मेट्रोलॉजिकल एडमिनिस्ट्रेशन (CMA) के अनुसार, बाओडिंग, जो हेबेई प्रांत का हिस्सा है और राजधानी बीजिंग के पास स्थित है, वहां हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 6 हजार घरों से 19 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और पुनर्वास के कार्य तेज कर दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी चरम मौसमी घटनाएं चीन में तेजी से बढ़ रही हैं।