नाथद्वारा में श्रीजी के दर्शन को पहुंचीं स्मृति ईरानी और एकता कपूर

Share

नाथद्वारा में श्रीजी के दर्शन को पहुंचीं स्मृति ईरानी और एकता कपूर
सांस्कृतिक परंपराओं में दिखा श्रद्धा और सम्मान

नाथद्वारा। 27 जुलाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकप्रिय टीवी कलाकार स्मृति ईरानी ने रविवार को नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में श्रीजी प्रभु की उत्थापन झांकी के दर्शन किए। उनके साथ मशहूर टीवी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर भी मौजूद थीं। दोनों ने मोती महल दरवाजे से मंदिर में प्रवेश कर परंपरानुसार विशाल बावा से आशीर्वाद लिया और उपरना ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी, जिसमें उन्होंने ‘तुलसी’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई। इस धारावाहिक की निर्माता एकता कपूर थीं, जो आज भी टीवी और फिल्म जगत में सक्रिय हैं।

दर्शन के दौरान मंदिर समिति के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, अंजन शाह, अनिल सनाढ्य, लीलाधर पुरोहित और राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर ने नाथद्वारा की सांस्कृतिक गरिमा में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ा।