नाबालिगों से घिनौनी हरकत, RTO गार्ड गिरफ्तार

Share

नाबालिगों से घिनौनी हरकत, RTO गार्ड गिरफ्तार
पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप

चित्तौड़गढ़। 28 जुलाई
चित्तौड़गढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ RTO विभाग के एक निजी गार्ड को तीन नाबालिगों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 21 जुलाई को ही जेल भेज दिया गया था, लेकिन पुलिस पर इस गंभीर मामले को मीडिया से छिपाने का आरोप लग रहा है।
सदर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का खुलासा 20 जुलाई को तब हुआ जब 14 वर्षीय एक पीड़ित बच्चे ने अपने परिवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद दो और नाबालिग (एक 17 वर्षीय और दूसरा 14 वर्षीय) सामने आए, जिन्होंने आरोपी द्वारा क्रमशः दो महीने और एक साल से यौन शोषण किए जाने की बात कही।
पीड़ितों के परिजनों ने 21 जुलाई को मामला दर्ज कराया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, पुलिस की कार्यशैली पर तब सवाल उठे जब उसने मुख्यमंत्री के दौरे और हरियाली अमावस्या का बहाना बनाकर मामले को मीडिया से दूर रखा। पत्रकारों द्वारा दबाव डाले जाने पर पुलिस ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और प्रेस नोट की कोई आवश्यकता नहीं है।
पुलिस के इस रवैये से उसकी मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह संदेह पैदा हो रहा है कि क्या पुलिस ‘सिस्टम बचाने’ की कोशिश कर रही है या आरोपी के विभागीय संबंधों के कारण उसे संरक्षण दे रही है। इस तरह के गंभीर अपराधों को दबाने से न केवल समाज में गलत संदेश जाता है, बल्कि अपराधियों का हौसला भी बढ़ता है और पीड़ितों को न्याय का भरोसा नहीं मिलता। पुलिस को ऐसे मामलों में पारदर्शिता बरतनी चाहिए और दोषियों को सामने लाना चाहिए।